रायपुर। केंद्रीय वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव आज रायपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयास कर रही है। वन्य जीवों का संरक्षण और विकास करना एक बड़ा काम है।(Bhupendra Yadav)

वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि कुछ चुनौतियां भी हमारे सामने हैं। वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। फॉरेस्ट ऑफिसर के व्हाट्सएप ग्रुप समस्या का समाधान करने के लिए बनाए गए हैं।(Bhupendra Yadav)

‘वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन को लेकर की जाएगी चर्चा’

वहीं केंद्रीय मंत्री ने स्टीयरिंग कमेटी की बैठक को लेकर कहा कि वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन को लेकर गंभीरता से चर्चा की जाएगी। मानव हाथी द्वंद रोकथाम के लिए बेहतर प्रबंधन को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति और जनजाति की ऐतिहासिक परंपरा समेत सभी वर्गों के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश की साय सरकार के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं।(Bhupendra Yadav)

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में हुई चर्चा

प्रदेश में हाथियों के आतंक और योजनाओं की विफलता पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पर सभी विषयों का अध्ययन किया जाएगा। यह एक बड़ा विषय है इसलिए यहां आए हैं। भूपेंद्र यादव ने कहा कि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।(Bhupendra Yadav)

जयपुर से हुई डेढ़ करोड़ की चोरी का राजगढ़ पुलिस ने किया खुलासा, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

‘कांग्रेस की बातें निराधार हैं’

साथ ही फाइव स्टार होटल में एलीफेंट डे के कांग्रेस के आरोप पर उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर, विकास पर बात होनी चाहिए, कांग्रेस की बातें निराधार हैं।