भोपाल। आजकल युवाओं में रील बनाने और सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का नशा चढ़ा हुआ है। वो इसके लिए कुछ भी जोखिम लेने को तैयार हो जाते हैं। लेकिन कभी-कभी उनका यह जुनून उन्हें मौत के मुंह में भी धकेल देता है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां रील्स के चक्कर में दो दोस्तों की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल है। (Bhopal accident)
घटना कोलार थाना क्षेत्र के इनायतपुर नहर की है, जहां तीन दोस्त तेजी स्पीड में चलती कार में रील्स बना रहे थे तभी कार बेकाबू होकर नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। (Bhopal accident)
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात करीब 11:30 बजे कोलार में रहने वाला पलाश गायकवाड़ (25) अपने दोस्त विनीत (22) और पीयूष गजभिए (24) के साथ कोलार इलाके में कार से घूम रहा था। हादसे में पलाश और विनीत की मौत हो गई। वह दोनों पीडब्ल्यूडी में पदस्थ थे। उनकी अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। वहीं, पीयूष अमेजन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। दोनों युवकों के शव का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है।
‘पत्नी ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी..’, सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आया युवक, देखें VIDEO
कांच तोड़कर बाहर निकला पीयूष
पीयूष के पिता विकास गजभिए ने बताया कि सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा। वहां एक जगह पलाश पड़ा हुआ था उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हुई थीं। वहीं दूसरी तरफ मेरा बेटा पलाश पड़ा था जो कि मदद के लिए गुहार लगा रहा था। जबकि विनीत नहर में गिरी कार में ही फंसा हुआ था।
उन्होंने आगे कहा, पीयूष ने बताया कि कार के पीछे का कांच टूटा हुआ था। वह कांच तोड़कर किसी तरह से बाहर आया। उसने गाड़ी का गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन वह खुले नहीं। इसी की वजह से वह विनीत को बाहर नहीं निकाल सका। पीयूष ने अपने पिता को यह भी बताया कि विनीत स्नैप चैट पर गाड़ी चलाते हुए वीडियो बना रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि दोनों के शव कार के कांच तोड़कर बहुत मुश्किल से बाहर निकाले गए।
देखिए वीडियो..