भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते तीन दिनों से आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है। इस बीच एक बड़ी बरामदगी हुई है। विभाग की टीम को भोपाल के मेंडोरी से सटे जंगल से 52 किलो सोना और करीब 15 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं। सोने की कीमत  करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। सोना और कैश एक इनोवा गाड़ी में लदा हुआ था। (Bhopal News)

प्रदेश बाहर ले जाने की थी योजना

आयकर विभाग के अधिकारियों को अंदेशा है कि जिन रियल स्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर आयबर विभाग ने बीते दिनों दबिश दी है, बरामद हुए कैश और सोने के तार उन्हीं से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि सोने को कार में लादकर प्रदेश से बाहर ले जाने की योजना थी। पिछले तीन दिन से चल रही बिल्डरों के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन के दौरान आईटी की टीम को इसके सुराग मिले थे। (Bhopal News)

सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम पुलिस के साथ भोपाल के मेंडोरा से सटे जंगल में गया। जब्ती की कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग के अफसरों ने पूरी सावधानी बरती। रेड 100 पुलिसकर्मियों और 30 गाड़ियों का कारकेड लेकर की गई। सोना से लदी गाड़ी कहीं निकल पाती, इसके पहले ही उसे पकड़ लिया गया।

ढाई करोड़ कैश..40 किलो चांदी..सोने के जेवर, भोपाल में पूर्व आरटीओ कॉन्सटेबल के घर लोकायुक्त की टीम ने मारी रेड

रात दो बजे मारी रेड

राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे छापा मारकर इतनी बड़ी मात्रा जब्ती की। यह सोना एक गाड़ी में भरकर ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही थी। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता लगाने की योजना बना रही है कि ये सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था?

मौके से सोने से लदी इनोवा क्रिस्टागाड़ी आयकर टीम ने बरामद कर ली है। इस गाड़ी का नंबर MP07 BA 0050 है। फिलहाल गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है, जिससे बरामद सोने के बारे में कुछ पता चल सके।