भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में शुक्रवार की सुबह (करीब 5 बजे) बड़ा हादसा हो गया। यहां तीन दुकानों और एक फ्लैट में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही समय में लाखों के कपड़े और सामान जलकर राख हो गया। दरअसल, दुकानों से आग बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई, जिससे उसमें रखा सामान भी जल गया। (Bhopal News)

कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना मिलने पर बैरागढ़ के साथ फतेहगढ़, गांधीनगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से आधा दर्जन से अधिक दमकलें मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसका कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। शुरूआती जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को माना जा रहा है। (Bhopal News)

विजयपुर सीट पर सियासी पारा हाई, जातिगत समीकरणों से तय होगी हार-जीत, सीएम ने आदिवासी इलाके में किया जमकर प्रचार

नहीं हुई जनहानि

जिस दो मंजिला बिल्डिंग में आग लगी, उसके ग्राउंड फ्लोर पर कपड़े की दुकानें हैं। इसके ऊपर वाली मंजिल पर फ्लैट है। सबसे पहले आग ग्राउंड की कपड़ा दुकान में लगी, इसके बाद बेकाबू आग ने दो और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग धीरे-धीरे पहली मंजिल पर पहुंच गई। यह तो अच्छा हुआ कि फ्लैट खाली थी उसमें कोई रहता नहीं था। इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वहां रखा लाखों का गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया।

बता दें कि बैरागढ़ में कपड़ों का बहुत बड़ा थोक बाजार है। यदि दुकानों में लगी आग पर काबू न पाया गया होता तो यह आग वहां की अन्य कपड़ों तक पहुंच जाती। जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।