भोपाल। पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाम मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। साध्वी प्रज्ञा साल 2008 में हुए मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपित हैं। इस बीच अब उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए अपनी खराब सेहत का हवाला दिया है, उन्होंने लिखा कि ‘जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी।’(Bhopal News)
पूर्व सांसद ने X पर किया पोस्ट
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार रात को ‘X’ अकाउंट पर एक पोस्ट डाली। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कांग्रेस का टॉर्चर सिर्फ एटीएस अभिरक्षा तक ही नहीं, मेरे जीवन भर के लिए मृत्युदायी कष्ट का कारण हो गए। ब्रेन में सूजन, आंखों से कम दिखना, कानों से कम सुनना, बोलने में असंतुलन, स्टेरायड और न्यूरो की दवाओं से पूरे शरीर में सूजन है। एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिंदा रही तो कोर्ट अवश्य जाऊंगी।(Bhopal News)
तस्वीर में सूजा हुआ दिख रहा चेहरा
इस पोस्ट के साथ साध्वी ने अपनी एक तस्वीर भी लगाई है, जिसमें उनका चेहरा काफी सूजा हुआ दिख रहा है। वहीं भोपाल में उनके प्रतिनिधि का कहना है कि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए अदालत में पेश होना फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है। उनकी इस स्थिति को वकील न्यायालय के सामने रखेंगे।(Bhopal News)
साल में दूसरी बार जारी हुआ वारंट
इस साल में यह दूसरी बार है जब प्रज्ञा सिंह ठाकुर को न्यायालय में पेश होने के लिए वारंट जारी हुआ। इसी वर्ष मार्च में न्यायालय ने 10 हजार रुपए के अर्थदंड समेत वारंट जारी किया था। उनके वकील ने 10 हजार रुपए जमा कर दिए थे और एक चिकित्सकीय प्रमाण पत्र पेश किया था। जिसके बाद वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं।(Bhopal News)
13 नवंबर को होनी है पेशी
मुंबई की विशेष एनआईए कोर्ट ने पांच नवंबर को एक जमानती वारंट जारी कर 13 नवंबर को उन्हें पेश करने को कहा था। न्यायालय ने लिखा कि मुख्य आरोपी को अदालत में उपस्थित होना चाहिए क्योंकि मामला अंतिम चरण में है।(Bhopal News)
उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में की घर वापसी
दरअसल, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ यह मामला 29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए धमाकों से जुड़ा हुआ है। उस दिन एक मस्जिद के पास हुए बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया था। बाद में यह मामला एनआईए के पास चला गया।