भोपाल: शरद नवरात्रि का आगाज हो चुका है। शहर के सभी दुर्गा पंडाल सजकर तैयार हैं। कई जगहों पर झांकी के साथ ही गरबा महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। शहर के जंबूरी मैदान में 5 अक्टूबर से भोजपाल गरबा महोत्सव की शुरूआत होगी। ऐसे में गरबा पंडालों में लोगों की एंट्री को लेकर एक नया विवाद छिड़ गया है।(Bhopal Garba)

परिचय पत्र देखकर मिलेगी एंट्री

जिसको लेकर भोजपाल गरबा महोत्सव के आयोजक सुनील यादव ने कहा कि परिचय पत्र देखकर ही लोगों को पंडालों में एंट्री दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एंट्री गेट पर ही लोगों को तिलक और कलावा बांधा जाएगा।(Bhopal Garba)

“सनातन धर्म से कांग्रेस को आपत्ति”

जिसको लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। वहीं बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस को सनातन धर्म से आपत्ति है, जबकि दूसरे धर्म के आयोजनों में कांग्रेस आपत्ति नहीं लेती।(Bhopal Garba)

दिनभर बच्चों से करवाती भिक्षावृत्ति, रात होते ही लॉज में करतीं आराम, प्रशासन ने सभी महिलाओं को पहुंचाया राजस्थान

“संविधान के मुताबिक कोई कहीं भी जा सकता है”

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि देश के संविधान के अनुसार हर किसी को कहीं भी जाने का अधिकार है। इस प्रकार के आयोजनों से नफरत पैदा होती है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला कानून व्यवस्था का है औऱ ऐसे मामलों में सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।