भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा के भोपाल की अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर हुई लोकायुक्त की छापेमारी में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी में अब तक 234 किलो चांदी, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये है। साथ ही 17 लाख की ब्रान्डेड घड़ियां, 15 लाख की लेडीज़ पर्स, नगदी के साथ 11 लाख रुपये हीरे की अंगूठी भी मिली है। (Bhopal cash scandal)

प्रॉपर्टी के दस्वावेज और कैश बरामद

घर के अलावा सौरभ शर्मा के ऑफिस से लोकायुक्त की टीम को 1.70 करोड़ रुपए कैश सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। बता दें कि लोकायुक्त की टीम ने सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर पर गुरुवार सुबह सर्चिंग शुरू की थी, जो कि रात 12.30 बजे तक चली। (Bhopal cash scandal)

दुबई में है सौरभ

सौरभ शर्मा और उनके दोस्त पर परिवहन नाकों पर तैनाती कराने के लिए दलाली के गंभीर आरोप लगे हैं। महज 12 साल की नौकरी में सौरभ ने पूरे राज्य में अपना करोड़ों का अवैध साम्राज्य खड़ा किया है। जानकारी के मुताबिक सौरभ शर्मा इस समय दुबई में हैं। घर में केवल उसकी मां और नौकर हैं।

Rewa में फिर दरिंदगी..प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में देख बदमाशों ने बनाया Video, युवती के कपड़े छीन किया ब्लैकमेल, फिर..

टाइल्स के नीचे निकलीं चांदी की सिल्लियां

सौरभ शर्मा के ठिकाने पर तलाशी में लोकायुक्त की टीम को 234 किलो यानी करीब ढाई क्वंटल चांदी मिली है। उसने अपने ऑफिस में टाइल्स के नीचे खजाने का गढ़ बना रखा था। टाइल्स के नीच के नीचे लोकायुक्त की टीम को चांदी की सिल्लियां मिली हैं। जिनकी कीमत करीब 2.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उसने अपने अरेरा कॉलोनी स्थित घर के डेकोरेशन में करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

आरक्षक की नौकरी छोड़ बना बिल्डर

बताया जा रहा है कि वीआरएस लेने से पहले ही सौरभ रियल एस्टेट के बिजनेस से जुड़ गए थे। मध्यप्रदेश के कई रसूखदारों से उनके अच्छे संबंध थे। लिहाजा कार्रवाई के डर से उन्होंने वीआरएस लिया और बिल्डर बन गए। लोकायुक्त को सौरभ के ठिकानों पर तलाशी में भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में उनकी संपत्ति होने के प्रमाण मिले हैं। अब तक की कार्रवाई में सौरभ के एक होटल और एक स्कूल में इन्वेस्ट के सबूत लोकायुक्त टीम को मिले हैं।