बेमेतरा। साइबर ठगी के मामले में प्रार्थी से पैसे मांगने के आरोप में दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने बेमेतरा के परपोडी थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही बेमेतरा एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।(Bemetra News)

प्रार्थी से पैसे मांगने के आरोप में 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि साइबर ठगी के मामले में पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता से पैसे की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने जब आवेदन और साक्ष्य प्रस्तुत किए तो जांच पर मामला सही पाया गया जिसके बाद बेमेतरा के परपोडी थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, साइबर सेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक मोहित चेलक और आरक्षक तुकाराम निषाद को सस्पेंड किया गया।(Bemetra News)

पैर से गूंथा जा रहा मोमोज का आटा, वीडियो देख लोगों के उड़े होश, पुलिस से शिकायत

आईजी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

साथ ही आईजी रामगोपाल गर्ग ने दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि प्रार्थियो को न्याय दिलाने और अनुशासन में रहकर कार्य करें न कि किसी प्रार्थी को परेशान करें। परेशान करने वालों के खिलाफ शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।