उमरिया। मध्य प्रदेश समेत लगभग पूरा देश इन दिनों डिजिटल मोड पर है। सरकारी कार्यालयों में ज्यादातार काम ऑनलाइन होने लगे हैं। ये ऑनलाइन का ही असर है कि जो आज सरकारी अधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी समय पर ऑफिस पहुंचते हैं। इतना ही नहीं राज्यों की सरकारों ने किसानों और आमजन की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए हेल्पलाइन भी शुरू की हैं। लेकिन इसी हेल्पलाइन ने मध्य प्रदेश में एक किसान को अस्पताल तक पहुंचा दिया।(Beating of Farmer)

दबंगई पर उतरा नायब तहसीलदार

हम बात कर रहे हैं उमरिया जिले की मानपुर क्षेत्र की, जहां के दबंग नायब तहसीलदार ने सिर्फ इसलिए एक किसान के साथ मारपीट की क्योंकि उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी थी। किसान के साथ हुई मारपीट के बाद लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि वो सरकार की मानें या अधिकारियों की। सरकार कहती है कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करें, जबकि ऐसा करने पर अधिकारी दबंगई पर उतर आते हैं।(Beating of Farmer)

अस्पताल में भर्ती हुआ किसान

बता दें कि, इन दिनों मानपुर के नायब तहसीलदार की दबंगई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे नायब तहसीलदार एक व्यक्ति को खींचकर एक कमरे में ले जाते हैं और फिर दरवाजा बंद कर लेते हैं। हालांकि कमरे में क्या हुआ ये किसी को नहीं पता, लेकिन किसान का आरोप है कि अधिकारी ने कमरा बंद कर उससे मारपीट की है जिसके बाद उसे अस्पताल भर्ती कराना पड़ा।(Beating of Farmer)

वीडियो में कैद हुए नायब तहसीलदार

दरअसल, तस्वीरों में एक व्यक्ति को खींच कर ले जाते हुए दिखने वाले मानपुर तहसील के नायब तहसीलदार राघवेंद्र पटेल हैं।जिस व्यक्ति को वो खींच रहे हैं वो एक किसान है। किसान के मुताबिक तहसीलदार ने उससे पैसे की मांग की और जब पैसे नहीं दिए तो उसके साथ मारपीट की गई।(Beating of Farmer)

‘नए स्वरूप में दिखेगी नई कार्यकारिणी’, बोले प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह

नायब तहसीलदार ने मांगी थी रिश्वत

किसान सुखी लाल साहू का कहना है कि उसने नामांतरण के लिए एक आवेदन पेश किया था। जिसके लिए उससे 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसका आवेदन खारिज कर दिया गया। जब परेशान किसान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाई, तो उसपे शिकायत कटवाने का दबाव डाला गया। जब किसान ने ये बात भी नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की गई।