भोपाल। सीएम मोहन यादव प्रदेश में जगह-जगह जाकर बहनों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन उत्सव मना रहे हैं। वहीं सरकार अब रक्षाबंधन के दिन बहनों को विशेष तोहफा भी देने जा रही है। जिसके तहत रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को भोपाल बीसीएलएल की बस मुफ्त में सफर कराएगी। रक्षाबंधन पर बहनों को उनके भाइयों के पास पहुंचने के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है।(BCLL)
सोमवार को फ्री यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
सोमवार को नगर निगम द्वारा संचालित बसों में महिलाओं को फ्री में सफर करने का गिफ्ट दिया जा रहा है। बहनें सुबह 6 से रात 9 बजे तक इन बसों में कहीं भी, कितनी भी बार फ्री में सफर कर सकेंगी। महापौर मालती राय की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। इसे लेकर सरकार कभी भी आदेश जारी कर सकती है।(BCLL)
BCLL की 228 बसें होती हैं संचालित
महापौर मालती राय के मुताबिक हर साल की तरह इस बार भी महिलाओं को मु्फ्त सफर कराया जाएगा। नगर निगम द्वारा संचालित बसों में रक्षा बंधन के दिन महिलाएं नि:शुल्क सफर कर सकेंगी। राजधानी में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड यानि बीसीएलएल बसों का संचालन करती है। अभी अलग-अलग रास्तों पर 228 बसें संचालित हो रही हैं। इनमें महिलाओं को फ्री सफर का तोहफा दिया जा रहा है।(BCLL)
आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए समिति का गठन, नौकरशाहों को सौंपी गई जिम्मेदारी
इन जगहों पर यात्रा कर पाएंगी बहनें
महिलाएं जिन जगहों पर सफर कर पाएंगी उनमें मंडीदीप, भोजपुर रोड, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, बैरागढ़, चिरायु हॉस्पिटल, अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी और मिसरोद शामिल हैं।