इंदौर। रेनकोट पहनकर आए बदमाश ने बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। शहर के स्कीम नंबर 54 स्थित पंजाब नेशनल बैंक की वारदात है। जहां बदमाश ने 10 लाख रुपए की लूट की है। वारदात को अंजाम देने आए बदमाश ने रेन कोट के साथ ही मुंह भी कवर कर रखा था। बदमाश बैंक में घुसा और हवाई फायर करते हुए कैशियर के पास से कैश लूटकर फरार हो गया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।(Bank Robbery)
बदमाश ने डराने के लिए किया था फायर
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच और सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि रेनकोट पहनकर बदमाश बैंक के अंदर पहुंचा था। अंदर पहुंचने के बाद बदमाश ने लोगों को डराने के लिए एक फायर किया और फिर कैशियर की तरफ बैग फेंककर पैसे भरने का इशारा किया। इसके बाद बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर बाहर निकला और अकेला ही बाइक से भाग निकला। घटना के जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले हैं उसमें एक संदिग्ध भी रेनकोट वाले आरोपी के पीछे बाइक से जाते हुए नजर आ रहा है।(Bank Robbery)
“अलका लांबा ने जूता मारकर बाहर निकालने की धमकी दी”, महिला पदाधिकारी का बड़ा आरोप
बदमाश की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच की 4 टीमें
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि बैंक से करीब 10 लाख रूपए लूटे जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और क्राइम ब्रांच की अलग-अलग 4 टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं। शुरुआती तफ्तीश और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शक जताया जा रहा है कि जिस बदमाश ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है वो सिक्योरिटी गार्ड हो सकता है।(Bank Robbery)