बलौदाबाजार। पलारी थाने में हंगामा मचाने वाले बीजेपी से जुड़े पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरे जैसा गुंडा कोई नहीं है। पुलिस द्वारा कराए गए मुलाहिजे में नगर पंचायत अध्यक्ष के शराब पीने की पुष्टि भी हुई है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी समेत दो आरक्षकों को निलंबित कर जांच समिति का गठन कर दिया।(Baloda Bazaar)

तेज आवाज में कार में बजाए जा रहे थे सॉन्ग

वहीं, घटना के संबंध में निलंबित तत्कालीन थाना प्रभारी केशर पराग ने बताया कि बीती रात में थाना क्षेत्र के बाहर तेज आवाज में कार में डीजे बजाकर गाली-गलौज की जा रही थी। जिसको लेकर दो आरक्षकों को उन्हें मना करने के लिए भेजा गया था। जहां उनके साथ मारपीट की गई।(Baloda Bazaar)

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे BJP जिलाध्यक्ष

घटना की जानकारी जैसे ही बीजेपी जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े को लगी तो वो कार्यकर्ताओं के साथ थाना परिसर में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी अभिषेक सिंह तत्काल थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि थाना परिसर के सामने सड़क पर नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा और उनके साथियों द्वारा तेज आवाज में कार में गाना बजाया जा रहा था, जिस पर थाना प्रभारी ने दो आरक्षकों को शांत कराने भेजा था, जिनके साथ झूमाझटकी और मारपीट की गई।(Baloda Bazaar)

 रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि

एएसपी ने बताया कि यशवर्धन वर्मा का मुलाहिजा करवाया गया, जिसमें डॉक्टर ने एमएलसी दी है, इसमें लिखा है कि उन्होंने शराब पी थी। उनकी ओर से जो आवेदन मिला है, राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जांच के लिए टीम बनाई गई है। मामले की जांच प्रभावित न हो इसके लिए थाना प्रभारी समेत दो आरक्षकों को निलंबित किया गया है। एफआईआर के संबंध में उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाला जाएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।(Baloda Bazaar)

“कांग्रेस और कंस में कोई अंतर नहीं, दोनों धर्म विरोधी हैं”, बुधनी में कांग्रेस पर गरजे सीएम मोहन यादव

वहीं मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. समन जांगड़े ने बताया कि यशवर्धन वर्मा कभी शराब नहीं पीते। पुलिस वाले उनसे जबरदस्ती जाकर उलझे और मारपीट की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए थानेदार और आरक्षकों को निलंबित किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सिविल ड्रेस में गई थी, और मारपीट की, जिसका उनको अधिकार नहीं है, इसीलिए निलंबित किया गया है।