भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र (Assembly budget session) का पहले दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

इससे पहले विपक्ष द्वारा नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग की गई, जिसे सरकार ने यह कहते हुए नकार दिया कि मामला फिलहाल कोर्ट में है। इस वजह से इस पर चर्चा नहीं की जा सकती। इसके बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दोपहर एक बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

आज से होगी विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

विपक्षी विधायकों का प्रदर्शन

कार्यवाही स्थगित होने के बाद विपक्षी विधायकों ने विधानसभा कैंपस (Assembly budget session) में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। उनकी ओर से नर्सिंग घोटाले पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को बर्खास्त करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नर्सिंग घोटाले में 300 करोड़ तक की वसूली हुई है। अब दोबारा ऐसा घोटाला न हो, इसलिए मंत्री सारंग को बर्खास्त कर देना चाहिए।

सदन से लेकर सड़क तक हंगामा

जहां सदन में विपक्षी दल कांग्रेस नर्सिंग घोटाले को लेकर प्रदर्शन कर रही है। तो वहीं सदन से बाहर पार्टी कार्यकर्ता मंत्री विश्वास सारंग के बंगले को घेरने के लिए निकले हैं। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह के नेतृत्व मे हो रहे इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस वाटर कैनन का यूज कर रही है।

दोपहर एक बजे के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की ओर से फिर से नर्सिंग घोटाले पर चर्चा की मांग की गई। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सदन में चर्चा परंपरा के अनुसार होनी चाहिए। सरकार जवाब देने से बच नहीं रही है पर चर्चा तो नियम के मुताबिक हो।

कल होगी नर्सिंग घोटाला मामले पर चर्चा

1 बजे के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। उमंग सिंघार ने घोटाले पर चर्चा की मांग की। जिस पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार नियमों के मुताबिक सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने दो टूक कहा कि उत्तेजना से हम बात सुन नहीं सकते। हम सीधी सरल भाषा बोलते हैं, किसी से डरते नहीं हैं।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने आश्वासन देते हुए कहा कि मंगलवार को प्रश्न काल के बाद इस मामले पर चर्चा होगी।

नए आपराधिक कानून के तहत एमपी और छत्तीसगढ़ में एफआईआर हुईं दर्ज