बीजापुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मारे गए दोनों के शव को बरामद कर लिया गया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। मामला जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है। (Anti Naxal Operation)

पुलिस को नेंड्रा के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद बीजापुर से DRG और CRPF के जवानों को रवाना किया गया था। सुबह तड़के जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। (Anti Naxal Operation)

बता दें कि 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर आ रहे हैं, उनके दौरे से पहले सुरक्षाबल एक्टिव हो गए हैं। बीते दो दिनों में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया है। इससे पहले गुरूवार को जगदलपुर के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों ने 7 नक्सलियों को ढेर किया था।

Sai सरकार का एक साल पूरा, CM ने पेश किया Report Card, ‘नक्सलवाद’ को लेकर किया बड़ा दावा

11 माओवादियों ने किया सरेंडर

उधर, 11 माओवादियों ने आज सीआरपीएफ कमांडेंट के पास आत्मसमर्पण कर दिया। यह माओवादी उड़ीसा के मलकानगिरी जिले में छत्तीसगढ़ सीमा के सुकमा जिले से सटे इलाके में आत्मसमर्पण करने आए। जानकारी के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी दक्षिण बस्तर इलाके में एक्टिव थे और माओवादी हिंसक गतिविधियों में अहम भूमिका निभाते थे। लेकिन, उन्होंने अपने विचारों को बदलते हुए शांति के मार्ग को चुना और सरेंडर किया।

बता दें कि इस वर्ष अब तक करीब 200 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। वहीं, विभिन घटनाओं में शामिल 473 नक्सलियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।