दमोह। जिले के एक जंगल में 43 गौवंश के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मामले में कलेक्टर ने नायब तहसीदार को जांच के लिए निर्देश दिए हैं।(Animal cruetly)
गौवंश के शव मिलने से फैली सनसनी
दरअसल, नोहटा थाना क्षेत्र के नोहटा बीट सिद्धों के सामने जंगलों में सुबह 43 गौवंश के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना मिलते ही वन चौकीदार घटनास्थल पर पहुंचा और अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके बाद फॉरेस्ट चौकीदार ने इसकी जानकारी नोहटा थाना पुलिस को दी।(Animal cruetly)
कलेक्टर ने पशु एंबुलेंस को किया रवाना
सूचना की तस्दीक के लिए थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने स्टाफ को मौके पर भेजा। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने दमोह से पशु एंबुलेंस को रवाना किया और और तत्काल नोहटा नायब तहसीदर को जांच के लिए निर्देश दिए।(Animal cruetly)
मंदिर परिसर में मुस्लिम भाइयों ने पढ़ी नमाज़, खबर फैलते ही गांव वालों ने जताया विरोध, पुलिस ने दर्ज किया मामला
जिसके बाद नोहटा थाना प्रभारी के साथ नायब तहसीलदार राजेश साहू मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है।