भोपाल। अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव (Amrawara By-election 2024) के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने यहां से धार्मिक स्थल आंचलकुंड धाम से जुड़े धीरन शाह को मैदान में उतारा है। उन्होंने आज अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
MP News : अब खुले बोरवेल नहीं बनेंगे मासूमों के काल! सख्त एक्शन लेने जा रही राज्य सरकार
कौन हैं धीरन शाह?
धीरन शाह छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा (Amrawara By-election 2024) में आने वाले धार्मिक स्थल आंचलकुंड के सेवादार परिवार से जुड़े हैं। वह आंचलकुंड के मुख्य सेवादार सुखराम दादा के बेटे हैं। धीरन शाह को उम्मीदवार बनाने की वजह उनके परिवार की आदिवासी समुदाय में अच्छी पकड़ है। इस समुदाय के लोग उनके दरबार में हाजिरी लगाने जरुर जाते हैं। कांग्रेस उनकी इसी प्रसिद्धि को चुनाव में भुनाने की तैयार में है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस दांव से अमरवाड़ा सीट के सियासी समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।
दरअसल, इससे पहले ये माना जा रहा था कि
त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में धीरन शाह के नाम की घोषणा होने से पहले बीजेपी ने यहां से हर्रई राजघराने से आए पूर्व विधायक कमलेश शाह को और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) से देवीराम उर्फ देव रावेन भलावी को उतारा है। इन तीनों का ही आदिवासी बहुल (70 फीसदी) अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अच्छा खासा प्रभाव है। ऐसे में यहां का मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है।
MP: चुनाव का बहाना बनाकर नहीं कराये छात्र संघ चुनाव, ABVP ने CM को लिखा पत्र
त्रिकोणीय इसलिए क्योंकि कांग्रेस और बीजेपी के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी यहां की तीसरी बड़ी पार्टी है। उसका भी यहां ठीकठाक जनाधार है। साल 2003 के विधानसभा चुनाव के बाद से भले ही पार्टी इस सीट पर जीत न हासिल कर पाई हो लेकिन उसकी मौजूदगी से चुनाव रोचक जरूर हो जाता है।
क्यों हो रहा उपचुनाव?
इस सीट पर उपचुनाव होने की वजह पूर्व विधायक कमलेश शाह का विधायकी से इस्तीफा है। दरअसल, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर अमरवाड़ा सीट से विधायक का चुनाव लड़े कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अमरवाड़ा सीट खाली हो गई थी। नियमों के मुताबिक 6 महीने के भीतर इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव के लिए वोटिंग 10 जुलाई को और रिजल्ट की घोषणा 13 जुलाई को होगी।