रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है, जिसमें उनका कार्यक्रम काफी अहम होगा। सबसे पहले वह रायपुर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत होगा, इसके बाद वह बस्तर के लिए रवाना होंगे। बस्तर में आयोजित हो रहे बस्तर ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में वह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जहां उनके स्वागत के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।

अमित शाह के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और लॉजिस्टिक तैयारियां तेज कर दी हैं, और बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री इस दौरान बस्तर में नक्सलवाद से निपटने के लिए चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के उच्च अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी करेंगे। बैठक में नक्सलवाद पर चर्चा और भविष्य की रणनीतियों को लेकर अहम निर्णय लिया जा सकता है। गौरतलब है कि रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक हाई-लेवल मीटिंग के दौरान अमित शाह ने 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा करने का दावा किया था। इसके बाद से राज्य में एंटी नक्सल ऑपरेशंस की तीव्रता बढ़ी है और कई महत्वपूर्ण एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें करीब 200 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। गृह मंत्री के दौरे से न केवल राज्य में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है, बल्कि इसे राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

अमित शाह का यह दौरा नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में केंद्रीय नेतृत्व का गहरा ध्यान आकर्षित करता है, और उनकी उपस्थिती से यहां के स्थानीय लोगों को भी सरकार की नक्सल विरोधी रणनीतियों में नवीनीकरण और प्रभावी कदमों का भरोसा मिलने की संभावना है।