अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुमगा के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। सभी रायपुर के चंगोराभाटा के रहवासी थे। पांचों युवक कार से मैनपाट जा रहे थे। (Ambikapur Road Accident)

मृतकों के नाम दिनेश साहू, संजीव और राहुल हैं। जबकि दो के नाम का पता नहीं चल सका है। कार उदयपुर से पहले गुमगा के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गईं। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। (Ambikapur Road Accident)

हादसे में चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। अंबिकापुर पहुंचते ही चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया।

Bijapur News : लाल आतंक के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से बौखलाए नक्सली, ग्रामीण युवक की किडनैप कर की हत्या

कटर की मदद से निकाले शव

सूचना मिलते ही उदयपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि शवों को निकालने के लिए कटर की मदद लेनी पड़ी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। दो लोग गाड़ी में फंस गए थे। बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। मृतकों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद युवकों के संबंध में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। बताया जा रहा है कि कार तेज स्पीड में थी, अनियंत्रित होने की वजह से यह हादसा हुआ।

ट्रक ड्राइवर फरार

घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह क्षेत्र में धुंध भी थी। जहां दुर्घटना हुई वहां मोड़ और ढलान भी है। दुर्घटनास्थल के अवलोकन के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि अंबिकापुर की ओर से जा रहे ट्रक सामने जा रहे किसी वाहन को ओवरटेक कर रहा होगा। ओवरटेक के दौरान ही सामने से आ रही कार की जोरदार टक्कर हो गई होगी।