कोरिया। पेट दर्द से परेशान युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन (Allegations On Doctor) पर आरोप लगाकर हंगामा किया। मामले पर सीएमएचओ ने पीड़ितों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा- डॉक्टर कभी नहीं चाहता कि उसके मरीज के साथ गलत हो।

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

दरअसल, जिला अस्पताल में एक युवक को पेट दर्द की शिकायत के चलते परिजनों भर्ती कराया था। जहां मरीज को सलाइन चढ़ाने के कुछ देर बाद ही मरीज (Allegations On Doctor) ने पेट दर्द से तड़पते हुए दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर ठीक से इलाज न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मरीज के इलाज में लापरवाही बरती गई। इसलिए डॉक्टर पर कार्रवाई की जाए। मृतक के भाई ने कहा कि मरीज अपने दोस्तों से बात कर रहा था। वहीं मृतक के दोस्तों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा मृत घोषित होने के बावजूद युवक सिर हिला रहा था। जब डॉक्टरों ने दोबारा जांच की तब फिर से मृत बताया।

आने वाले समय में मिलेगी वंदे मेट्रो की सुविधा, समीक्षा बैठक में बोले सीएम

परिजनों के आरोप गलत

वहीं, सीएमएचओ डॉ आर एस सेंगर ने कहा कि शाम 5 बजे डॉक्टर ने युवक को अस्पताल में भर्ती किया था। जहां  रात 9 बजे उसकी हालत खराब हुई और मौत हो गई। डॉक्टर ने सोनोग्राफी जांच के लिए लिखा था, सुबह जांच होनी थी, लेकिन इससे पहले ही युवक की मौत हो गई। सीएमएचओ ने कहा कि कोई भी डॉक्टर नहीं चाहता कि उसके मरीज के साथ गलत हो, परिजनों का आरोप गलत है।