बालोद। प्रदेश के पूर्व वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर बड़ा आरोप लगा है। नौकरी लगवाने वाले बिचौलिए देवेंद्र ठाकुर ने खुदकुशी कर ली। जिसके पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें ये बड़ा खुलासा हुआ है।(Allegation)

देवेंद्र ठाकुर ने किया सुसाइड

दरअसल, जिले के डौंडी ब्लॉक के ओडगांव गांव की प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक 57 वर्षीय देवेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला वन विभाग में वनरक्षक और भृत्य की नौकरी लगवाने के नाम पर 23 लाख की धोखाधड़ी से जुड़ा है।(Allegation)

सुसाइड नोट में कई लोगों पर आरोप

देवेंद्र ठाकुर के शव के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें मौत के लिए हरेंद्र नेताम, मदार खान उर्फ सलीम खान, प्रदीप ठाकुर और पूर्व वनमंत्री मोहम्मद अकबर को जिम्मेदार बताया गया है।(Allegation)

‘पुलिस जांच में जुटी’

एडिशनल एसपी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट की सत्यता और उसमें लिखे नामों की संलिप्तता की जांच की जाएगी।(Allegation)

14 अगस्त को थाने में मृतक ने धोखाधड़ी का दिया था आवेदन

दरअसल, मृतक ने 23 लाख की धोखाधड़ी से संबंधित मामले पर 14 अगस्त को डौंडी थाने में आवेदन किया था। इसमें उसने स्वीकार किया था कि रकम गरियाबंद निवासी मदार खान को दी गई है। डौंडी के थाना प्रभारी मुकेश सिंह का कहना है कि सभी शिकायतकर्ता मृतक देवेंद्र के रिश्तेदार हैं। रकम की वापसी के लिए 25 अगस्त तक पैसे लौटाने का समय दिया गया था, लेकिन 25 अगस्त के बाद किसी ने कोई सूचना नहीं दी। इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।(Allegation)

देवेंद्र द्वारा की गई थी राशि की वसूली

वनरक्षक के लिए धरमदेव, डिंपल, नंदू निषाद से 4.70 लाख रुपए, योगेश कुमार से 3.70 लाख, मनोहर लाल से 3.20 लाख और भृत्य के लिए लक्ष्मी से 2.70 लाख रुपए लेने के आरोप हैं। शिकायतकर्ताओं ने आवेदन में लिखा है कि 9 जुलाई, 2022 को रायपुर के नटराज होटल में साक्षात्कार लिया गया था। वहां हरेंद्र नेताम और मदार खान मौजूद थे। सभी पीड़ितों से राशि की वसूली देवेंद्र कुमार के द्वारा की गई थी।(Allegation)

राज्यपाल, कमलनाथ पहुंचे सीएम हाउस, पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

पूर्व मंत्री मो. अकबर ने आरोपों को बताया निराधार

इस मामले में पूर्व मंत्री अकबर ने कहा कि सुसाइड नोट में जो भी आप नाम बता रहे हैं। मैं किसी को भी नहीं जानता हूं। इनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।