रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट (Raipur South By-election Result) पर बीजेपी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। यहां से पार्टी प्रत्याशी सुनील सोनी ने 46167 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है। कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा उन्हें चुनाव में बिल्कुल भी टक्कर नहीं दे पाए और एकतरफा मुकाबले में हार गए। आइए जानते हैं उनकी हार के बड़े कारण…

दिग्गजों को छोड़कर युवा चेहरे को उतारना

रायपुर दक्षिण में कांग्रेस की हार का पहला कारण है कई दिग्गज चेहरों के होते हुए एक युवा प्रत्याशी को टिकट देना। आलाकमान ने आकाश शर्मा जैसे युवा को मौका दिया, जिससे पार्टी के कई दिग्गज नेता और समर्थक नाराज हो गए। (Raipur South By-election Result)

मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट न देना

रायपुर दक्षिण विधान सभा सीट मुस्लिम बाहुल्य इलाके में आती है। कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी के बड़े नेता ऐजाज ढेबर को किनारा कर आकाश शर्मा को टिकट दी, जो कि चुनाव में पार्टी को भारी पड़ गया। कहा जा रहा है कि कांग्रेस के इस कदम से क्षेत्र के मुस्लिम मतदाता नाराज हो गए और उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया। बीजेपी को चुनाव में इसका फायदा हुआ।

MP By-election Result : यह वजह बनी विजयपुर उपचुनाव में मंत्री रामनिवास रावत की हार का प्रमुख कारण…!

गुटबाजी

चुनाव में पार्टी की हार की तीसरी वजह है गुटबाजी। हर चुनाव की तरह इस बार भी गुटबाजी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इससे पार्टी एक लक्ष्य पर काम नहीं कर पाई। गुटबाजी की वजह से पार्टी और प्रत्याशी दोनों ही जनमत साधने में नाकाम रहे।

मुद्दों को नही भुना पाई कांग्रेस

कांग्रेस की हार का सबसे प्रमुख कारण है पार्टी द्वारा साय सरकार के खिलाफ उठाए मुद्दों को न भुना पाना। राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी को घेरने में नाकाम रही। सूरजपुर कांड, बलरामपुर कांड, बलौदाबाजार कांड, कवर्धा कांड समेत कई स्थानों पर कानून व्यवस्था को लेकर कई मुद्दे थे जो कांग्रेस ने उठाए थे। लेकिन इन मुद्दों को प्रभावी तरीके से मतदाताओं तक ले जाने में कांग्रेस असफल रही। इसके साथ ही टिकट न मिलने के कारण कई नेताओं का मन भी खराब हो गया, जिससे पार्टी के प्रदर्शन पर विपरीत प्रभाव पड़ा।