ग्वालियर। अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र की अनुमति शासन ने निरस्त कर दी है। जिसके बाद इस भर्ती रैली को लेकर संशय शुरू हो गया। हालांकि इसके लिए वैकल्पिक स्थान तलाशे जा रहे थे, लेकिन शनिवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय ने ग्वालियर में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती  रैली को स्थगित कर दिया। इसका  नया कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।(Agniveer rally postponed)

अनुमति निरस्त होने से संशय की स्थिति

दरअसल, सरकार ने 1 से 12 अगस्त तक ग्वालियर में आयोजित की जाने वाली अग्निवीर भर्ती रैली को स्थगित कर दिया है। इस भर्ती रैली का नया कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। लंबे समय से जिला प्रशासन और सेना के अधिकारी इस भर्ती रैली के लिए तैयारी कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों इसके लिए तय किए गए स्थान अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर की अनुमति निरस्त किए जाने के बाद इसपर संशय शुरू हो गया है।(Agniveer rally postponed)

लगभग 9,500 अभ्यर्थी लेने वाले थे भाग

जानकारी के मुताबिक,  लिखित परीक्षा में सफल हो चुके लगभग 9 हजार 500 अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले थे। तय कार्यक्रम के मुताबिक 1 अगस्त की रात 2 बजे से अभ्यर्थियों की दौड़ शुरू होनी थी, ये भर्ती रैली 12 अगस्त तक चलना थी। हर दिन करीबन 1100 से 1200 अभ्यर्थियों के भाग लेने का अनुमान था। लेकिन, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल परिसर में भर्ती के लिए की गई अनुमति को निरस्त कर दिया। बताया गया है कि बरसात के मौसम को देखते हुए कोई समुचित स्थान न होने की वजह से भर्ती रैली स्थगित की गई है।(Agniveer rally postponed)

दीनदयाल अंत्योदय समितियों का होगा पुनर्गठन, 2 लाख कार्यकर्ताओं को दी जाएगी जिम्मेदारी

भर्ती रैली के लिए व्यवस्थाओं में जुटा था प्रशासन

बता दें कि ग्वालियर जिला प्रशासन और सेना के अधिकारी अग्निवीर भर्ती रैली के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे थे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने पिछले दिनों अधिकारियों को रैली के लिए बैरीकेडिंग और टेंट समेत सभी व्यवस्थाएं 30 जुलाई तक पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा पेयजल प्वॉइंट और अस्थायी शौचालय स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए थे। इतना ही नहीं भर्ती स्थल पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम को तैनात करने के निर्देश भी दिए गए थे।