धमतरी। चलती ट्रेन में एक छात्र की पिटाई करने वाले धमतरी डीपीएस स्कूल के शिक्षक श्रीमाली राय के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित छात्र के परिजनों ने अर्जुनी थाना में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।(Action on Viral Video)

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

दरअसल, बीते गुरुवार को छात्र की पिटाई का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक बच्चे को गाली देते हुए और मारते हुए दिख रहा है, इतना ही नहीं साथ ही शिक्षक ने दूसरे छात्र से भी चप्पल से उस बच्चे की पिटाई करवाई। शिक्षक के इस अमानवीय व्यवहार के बाद छात्र के परिजनों ने कुरुद थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।(Action on Viral Video)

चौथी मंजिल से गिरकर गुजरात के छात्र की मौत, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक धमतरी डीपीएस स्कूल के 171 बच्चे और 17 शिक्षक एडवेंचर ट्रैकिंग के लिए नैनीताल गए थे। जहां लौटते वक्त यह घटना ट्रेन में घटी। इस घटना को लेकर पीड़ित छात्र के परिजन बेहद नाराज हैं और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, छात्र की पिटाई क्यों की गई है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है।