उज्जैन। जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर एक बड़ा सड़क हादसा (Accident) हो गया। जहां बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी एक रोड से नीचे उतरकर पलट गई। बस में 40 यात्री सवार थे जिसमें करीब 18 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पं. प्रदीप मिश्रा पर भड़के सांदीपनि आश्रम के पुजारी, बोले – ‘नाक रगड़कर माफी मांगे’

यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी

बता दें कि, उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर नारायणा और सेकाखेड़ी गांव के बीच ये हादसा (Accident) हुआ है। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार को बचाने के दौरान यात्रियों से भरी बस रोड से नीचे उतरकर पलट गई। जिससे बस में सवार 18 यात्री घायल हुए हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस उज्जैन शहर से तहसील महीदपुर जा रही थी। घटना के बाद से ड्राइवर फरार है, तो वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।