सिंगरौली। मध्य प्रदेश के ऊर्जाधानी कहे जाने वाले सिंगरौली जिले में वैसे तो पुलिस कर्मियों की कमी है ही लेकिन दूसरी ओर पुलिस कर्मियों की रहने के लिए आवास की बात करें तो शहर सहित ग्रामीण अंचलों में उनको एवं उनके परिवार को रहने के लिए आवास तक की व्यवस्था नहीं हो पाई है।

आपको बता दें कि 2008 में सिंगरौली को जिला बनाया गया है उससे पहले सीधी जिला ही लगता था तब से लेकर अब तक शहर में तो कुछ पुलिस कर्मियों के लिए आवास बनाए गए हैं लेकिन ग्रामीण अंचलों में एक भी आवास नहीं बनाए गए हैं जो कुछ आवास है तो अब वह खंडहर में तब्दील हो गए हैं हालांकि सिंगरौली जिले में पूर्व में पदस्थ कई एसपी सहित वर्तमान में पदस्थ एसपी निवेदिता गुप्ता ने पत्राचार करके वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस विभाग में आवास बनवाने का पत्र लिखे हैं।

एक तरफ जहां सिंगरौली जिले की पुलिस विभाग की बात करें तो 1200 से ज्यादा का बल होना चाहिए, जबकि जिले में लगभग 700 ही पुलिसकर्मियों की जिले में पदस्थापना है। हालांकि वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी निवेदिता गुप्ता ने पूर्व में बने आवास जो अब खंडहर में तब्दील हो गए हैं उन आवासों में रहने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को मना करते हुए पत्राचार करते हुए अधिकारियों को जल्द ही आवास बनवाने की मांग की है।