इंदौर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान अभी जारी है। अलीराजपुर के जोबट में मतदान के बीच मौसम का मिजाज फिर बदला गया। जहां तेज हवा, आंधी तूफान से मतदान केंद्र के बाहर लगे टेंट उड़ कर टूट गए। रोड पर धुएं के गुबार उड़ते हुए नजर आए। हालांकि इस बीच मतदान करने के लिए लोग मतदान केंद्र पर अभी भी पहुंच रहे हैं। मतदाताओं का उत्साह अभी बना हुआ है।
इसी प्रकार इंदौर, शाजापुर में अचानक आंधी, तूफान के साथ तेज होने से मौसम का मिजाज बदल गया। एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली वहीं अचानक हुई तेज बारिश इंदौर की सड़कों पर पानी भरा नजर आया। शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। इसका असर मतदान के प्रतिशत पर देखने मिल सकता है।\
धार के सादलपुर में मौसम में अचानक बदलाव के बाद बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे मतदान केंद्र पर अव्यवस्था फैल गई। मतदाताओं के लिए लगाए गए टेंट गिर गए। बिजली भी गुल हो गई। बता दें कि यहां पर मक्का के आकार के ओले गिरे।
झाबुआ जिले में मतदान केंद्रों पर मतदान जारी और मौसम ने करवट ले ली। काले बादल गरज के साथ बरस पड़े। कड़क रही बिजलिया, कड़कड़ाती बिजली में भी मतदाता मतदान करने पहुच रहे हैं। टेंट धराशायी हो गए।