इंदौर/जावरा। लोकसभा चुनाव में जनसमर्थन प्राप्त करने के लिए जोर—शोर से प्रयास किया जा रहा है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज रतलाम के जावरा में रोड शो किया, इसी प्रकार इंदौर के बेटमा, देपालपुर में आमसभा में जनसभा को संबोधित कर रोड शो किया।
इस अवसर पर सीएम ने कहा कि जावरा की भूमि पर ‘मोदी-मोदी’ के नारों की बौछार है। चारों ओर ‘मोदी-मोदी’ की गूंज, प्रचंड विजय का शंखनाद है। जावरा की जनता ने प्रेम रूपी पुष्पों की वर्षा से सराबोर कर संदेश दिया है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का प्रत्येक वर्ग विकास के आसमान को छू रहा है। जावरा की भूमि का ये शंखनाद भारत के नक्शे पर फिर से कमल खिलाने का संकेत है। मंदसौर लोकसभा अंतर्गत रतलाम जिले की जावरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में रोड किया।
सबका साथ-सबका विकास
इंदौर लोकसभा अंतर्गत इंदौर जिले की देपालपुर विधानसभा के बेटमा में आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा कि घमंडिया गठबंधन की करारी हार हो रही है। इंदौर कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। मोदी जी के नेतृत्व में भारत ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ ‘विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के ध्येयपथ पर निरंतर अग्रसर है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंदौर की जनता का स्नेह और आशीर्वाद, मोदी जी के साथ है।
विशेष बातचीत में कहा—ऐसे बम आए और चले गए
आगर मालवा में बीएसटीवी से बात करते हुए कहा कि हम जनता के आशीर्वाद से सभी 29 सीटें जीतेंगे। हर बूथ पर कमल खिलेगा। उन्होंने मणिशंकर अय्यर को लेकर कहा कि भारत को धमकाना चाहते हैं। मोदी जी का 56 इंच का सीना है। घर में घुसकर मारेंगे। ऐसे बम आए और चले गए। ऐसे नेताओं को शर्म आना चाहिए।
महिला विरोधी कांग्रेस की मानसिकता है। महिलाओं का अपमान किया है। मातृशक्ति कांग्रेस को चुनाव में जवाब देगी। मोदी की गारंटी ही गारंटी है। इस बार भारतीय जनता पार्टी इतिहास बनाएगी।