पन्ना। प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बार फिर खुश कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि अब पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों और तेंदुआ के साथ-साथ हाथियों कि संख्या में भी इजाफा हो रहा है और पन्ना टाइगर रिजर्व की दो हाथियों ने मोहनकली ओर कृष्णकाली दोनों ने बच्चों को जन्म दिया है, जिससे पन्ना टाइगर रिजर्व में अब हाथियों की संख्या 16 से बढ़कर 18 हो गई है। दोनों ही नन्हे हाथी पूरे तरीके से स्वास्थ्य बताए जा रहे हैं वहीं चिकित्सकों के द्वारा निरंतर इनकी देख—रेख की जा रही है।
फील्ड डायरेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथियों का बड़ा महत्व रहता है और बाघों को ट्रेंकुलाइज करने और रेस्क्यू करने में इन हाथियों की सहायता ली जाती है। इतना ही नहीं बारिश के समय पन्ना टाइगर रिजर्व में इन्हीं हाथियों की मदद से आवागवन किया जाता है और अन्य वन्यजीवों की निगरानी की जाती है।
- हथनी कृष्णकली और मोहन कली ने जन्मे बच्चे
- बाघों के साथ-साथ हाथियों कि संख्या में भी इजाफा
- 18 हुई हाथियों की संख्या