खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जंक्शन पर मंगलवार सुबह करीब 8:15 बजे खंडवा-इटारसी ट्रैक पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे इंजन से अलग हो गए और पटरी से उतर गए। जिसके दौरान मेन लाइन का यातायात प्रभावित हो गया और कई ट्रेनों को आस-पास के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया हैं।
पटरी से उतर गए ट्रेन के डिब्बे
मंगलवार के सुबह मालगाड़ी बगैर इंजन के 200 मीटर तक दौड़ गई थी। जिसके कारण ओएचई पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद एक नंबर और 6 नंबर प्लेट लाइन पर यातायात बाधित हो गया।
टल गया बड़ा हादसा
इस दुर्घटना के बाद किसी भी तरह की जान हानी नहीं हुई है, लेकिन यही मालगाड़ी विपरीत दिशा में फिसल कर इटारसी साइड की ओर आगे चल पड़ती तो एक बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा था।
खंडवा रेल मार्ग हुई बाधित
इस हादसे के बाद खंडवा रेल मार्ग बाधित हो गया है। उस लाइन की यातायात को अभी बंद कर दिया गया है और जो अन्य ट्रेनें उस मार्ग से गुजरने वाली थी उसे डायवर्ट कर दिया गया है।