इंदौर। इंदौरवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी है। आज से काशी के लिए देवी अहिल्या विमानतल से फ्लाइट शुरू हो गई हैं। फ्लाइट की सुविधा पूरे सप्ताह मिलेगी। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

बता दें आज से काशी देवी अहिल्या विमानतल से फ्लाइट शुरू हो गयी हैं। दरअसल इंदौर और आसपास के कई श्रद्धालु आए दिन काशी जाते रहते हैं। इस वजह से उनकी यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। काशी जाने वाली फ्लाइट की सुविधा पूरे सप्ताह मिलेगी।

इंदौर में यह कदम धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। अब इंदौर और आसपास के सभी श्रद्धालु अपनी यात्रा मंगलमय तरीके से पूरा कर सकेंगे। इस कदम से सभी इंदौरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों को आशा है कि सरकार उनके हित में ऐसे ही और सुविधाएँ देती रहेगी।