पन्ना, विजय तिवारी। जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में अवैध रेत का उत्खनन थमने का नाम नही ले रहा है। अचार संहिता के दौरान भी रेत माफिया बेख़ौफ़ होकर रेत का अवैध परिवहन एवं उत्खनन कर रहे है। जिसकी शिकायतें भी लागतार प्राप्त हो रही थी इसी के चलते आज अजयगढ़ पुलिस और राजस्व की टीम ने चाँदीपाठी में संचालित अवैध रूप से खदान पर छापामार कार्रवाई की जिसके बाद रेत माफ़ियायो में हड़कंप मच गया।
आचार संहिता के दौरान अवैध रेत खदान पर हुई छापामार कार्रवाई
अजयगढ़ के चाँदीपाठी रेत खदान में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का छापा
टीम को देख भाग खड़े हुए रेत माफिया आस्थाई रूप से बनाये गये मार्गो को किया ध्वस्त
नदी की धारा रोक कर किया जा रहा था अवैध उत्खनन
करीब 17 ड्रमों में रखा डीजल भी किया जब्त
बता दें कि जानकारी लगने के बाद रेत माफिया भाग खड़े हुए वहीं टीम द्वारा रेत माफ़ियायो के द्वारा बनाये गए स्थाई मार्गो को भी जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि नदी की धारा रोक कर रेत का उत्खनन किया जा रहा था जिस पर कार्रवाई की गई। करीब 17 ड्रमो में भरा डीजल जो रेत के उत्खनन में इस्तेमाल किया जाता था उसे भी जब्त कर लिया गया है।