ग्वालियर। जिले के कलेक्ट्रेट में काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कलेक्टर का कठोर एक्शन देखने को मिला। कल, कलेक्टर ने देर से दफ्तर आने वाले 39 कर्मचारियों को लेकर एक नोटिस जारी किया। इसके साथ ही, कलेक्ट्रेट में गैर हाजिर रहने वाले 25 कर्मचारियों और तहसील कार्यालय में गैर हाजिर रहने वाले 14 कर्मचारियों के लिए भी नोटिस जारी किया गया।
इन गैर हाजिरी के कारण कलेक्ट्रेट में काम करने वाले कर्मचारियों को शोकाज नोटिस जारी किए गए हैं। यहां तक कि शुक्रवार को निरीक्षण के ड्यूटी पर भी 39 कर्मचारी नहीं थे । कलेक्टर ने इस कदम को बेहद महत्वपूर्ण माना है और कहा है कि सभी कर्मचारियों को नियमों का पालन करना होगा। इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस जारी करने के साथ – साथ सभी शासकीय कार्यालयों में पदस्थ शासकीय सेवकों को ताकीद किया गया है कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय पहुँचें। जो शासकीय सेवक समय पर कार्यालय नहीं पहुँचेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी!