भोपाल। पूर्व सीएम उमा भारती को लेकर राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। काफी लंबे समय से चुनाव लड़ने के सवाल पर चुप रहीं उमा भारती ने कहा कि मैं अगले दो सालों तक चुनाव नहीं लड़ूंगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर चुनाव प्रचार करूंगी, लेकिन लोकसभा चुनाव नही लड़ूंगी।
एक बयान में सुश्री उमा भारती ने कहा कि अगले दो साल अपने आप को गंगा जी के कार्य में झोंकना चाहती हूं। बताया जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को मेल करके स्पष्ट किया है कि वह सार्वजनिक करें कि मैं चुनाव नही लड़ूंगी। उमा भारती ने कहा कि यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा साफ नहीं करेंगे तो मैं पत्र सार्वजनिक करूंगी।
मैं खुद ही सुपर स्टार
उन्होंने कहा कि उम्र में मोदी जी से छोटी हूं पर पार्टी में ज्यादा वरिष्ठ हूं। मैं बीजेपी की सबसे निर्मल धारा थी। मुझे पार्टी से निकाला गया मगर हमेशा विचारधारा से जुड़ी रही। दिल्ली और भोपाल सभी जगह के नेता मेरे खिलाफ थे, लेकिन नितिन गडकरी और मोदी जी ने मुझे पार्टी में वापस लाए। उमा भारती ने कहा कि मुझे स्टार प्रचारक बनाने की जरूरत नहीं पड़ती, मैं खुद ही सुपर स्टार हूं।
साध्वी प्रज्ञा का टिकट कटने पर जताई सहानुभूति
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कटने पर उमा भारती ने सहानुभूति जताते हुए कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर ने हम लोगों के लिए बहुत दु:ख सहे हैं। प्रज्ञा दीदी की वजह से आज हम जेल में नहीं हैं। उन पर भगवा आतंकवाद केस में हमारा नाम लेने का दवाब डाला गया। प्रज्ञा जी इतना ही कहूंगी, हम सबको क्षमा करें।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता प्रचार—प्रचार में लगे हैं। ऐसे में बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार उमाभारती का ये बयान चौंकाने वाला है।