भोपाल । मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों राजनीतिक पार्टियों के बीच में घमासान मचा हुआ है। हालांकि बीते दिन  BJP ने अपनी पहली लोकसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है । कांग्रेस अभी भी अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रही है, कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, बिते दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा था कि 4-5 दिनों में कांग्रेस अपनी सूची जारी करेगी ।

 कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के संभावित उम्मीदवारों के नाम

1. दमोह लोकसभा- संभावित उम्मीदवार
डॉ. जया ठाकुर (पूर्व प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी)
2. बैतूल-हरदा-हरसूद लोकसभा- संभावित उम्मीदवार
रामू टेकाम( पूर्व लोकसभा चुनाव प्रत्याशी)
3. सागर लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
भूपेंद्र सिंह
4. छिंदवाड़ा लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
नकुलनाथ
5. सीधी लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
कमलेश्वर पटेल
6. नर्मदापुरम- नरसिंहपुर लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
संजय शर्मा
7. शहडोल लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
फुंदे लाल सिंह मार्को
8. मंडला लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
नारायण सिंह पट्टा
9. बालाघाट लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
हिना कांवरे
10. विदिशा रायसेन लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
अनुमा आचार्य रिटायर विंग कमांडर
11. दतिया- भिंड लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
फूल सिंह बरैया
12. झाबुआ रतलाम लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
कांतिलाल भूरिया (पूर्व सांसद)
13. देवास-शाजापुर लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
सज्जन सिंह वर्मा
14. राजगढ़ लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
चंदर सिंह सोंधिया
15. खंडवा लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
अरुण यादव
16. उज्जैन लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
महेश परमार
17. ग्वालियर लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
प्रवीण पाठक, पूर्व MLA
18. गुना लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व MLA
19. भोपाल लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
श्याम सुंदर श्रीवास्तव (रिटायर्ड आर्मी अधिकारी, राष्ट्रवादी समीकरण)
20. इंदौर लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
जीतू पटवारी (पीसीसी चीफ)
21. खजुराहो लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
 सपा का उम्मीदवार होगा
22. धार लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
सुरेंद्र सिंह बघेल
23. टीकमगढ़ लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
एनपी प्रजापति (पूर्व मंत्री गोरेगांव नरसिंहपुर)
24. जबलपुर लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
सौरभ नाटी शर्मा
25. सतना लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
सिद्धार्थ कुश्वाहा
निलांशु चतुर्वेदी
26. खरगोन लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
बाला बच्चन
27. मंदसौर लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
विपिन जैन
मीनाक्षी नटराजन
समंदर पटेल
28. मुरैना लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
गोविंद सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष
29. रीवा लोकसभा-  संभावित उम्मीदवार
अजय मिश्रा, महापौर
2023 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिलने के बाद, लोकसभा चुनाव की तैयारी पर कांग्रेस पार्टी जुट चुकी है।
चुनाव के ठीक पहले राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश के 7 लोकसभा सीटों से होकर गुजर रही है। जहां संभावना है कि राहुल गांधी की यात्रा का असर देखने को मिले।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर लगातार की खींचतान देखने को मिल रही है । प्रत्याशियों की घोषणा के पहले ही कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। मगर सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जहां बड़े नेता दूरी बना रहे हैं तो कांग्रेस कि नए चेहरे पर विश्वास कर लोकसभा चुनाव जीतने की बात कर रही है, हालांकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहले ही संकेत दे दिया है कि 16 लोकसभा सीट पर कांग्रेस इस बार नए चेहरे पर दावा खेलेगी
बीते दिन बीजेपी पार्टी ने अपने 24 लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है , वही पांच लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम को पार्टी ने अभी होल्ड पर रखा है । 
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी लोकसभा सीट की प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी ,क्योंकि सीटों के प्रत्याशियों का पैनल कांग्रेस पार्टी ने तैयार किया है। 
अब देखना होगा कि कांग्रेस का नेतृत्व मध्य प्रदेश में कितने युवा चेहरों पर विश्वास करता है और यह युवा चेहरा कांग्रेस को मध्य प्रदेश से कितनी सीट दिला पाते हैं।