भोपाल, मनोज राठौर । मध्‍यप्रदेश के मुखिया मुख्‍यमंत्री डॉक्‍टर मोहन यादव को लोकसभा चुनाव में एमपी के साथ यूपी बिहार की महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी मिली है। बीजेपी यहां की यादव और ओबीसी वोटर्स बहुल्‍य सीटों को शत प्रतिशत जीतना चाहती है। इसी प्‍लान के लिए मोहन फैक्‍टर पर काम किया जा रहा।

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव के यूपी, बिहार के दौरे कई मामलों में अहम है । BJP ने मोहन फैक्‍टर के तहत यहां की 120 सीटों को टारगेट किया है।

इसी मोहन फॉर्मूले को यूपी बिहार की इन सीटों पर लागू कर दिया गया। यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों के 70 हजार बूथों में से उन 22 हजार बूथों पर भी अतिरिक्त प्रयास करने की तैयारी हैं, जिसे पार्टी के संगठनात्मक सर्वे में काफी ‘कमजोर’ माना गया। ये बूथ यादव, जाटव और मुस्लिम मतदाताओं की बहुसंख्या वाले हैं।

मोहन फैक्‍टर के जरिए यादव, जाटव और पसमांदा मुसलमानों को साधने की कोशिश की जा रही। ये वोटर्स दूसरे दलों के परंपरागत मतदाता माने जाते रहे हैं। प्रदेश बीजेपी प्रवक्‍ता शिवम शुक्ला ने कहा कि पार्टी हर फैक्‍टर पर काम करती है। सीएम मोहन यादव की प्रशासनिक पकड़ जबरदस्‍त है। जहां वे जा रहे हैं, वहां पार्टी जीतेगी। सभी समीकरण के लिहाज से बीजेपी काम करती है।

मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, बदायूं, फिरोजाबाद, आजमगढ़, अयोध्या, संतकबीरनगर, कुशीनगर, फर्रुखाबाद, जौनपुर सीटों पर यादव वोटर्स का असर है, बीजेपी हाईकमान ने बिहार की सभी 40 सीटों को जीतने का टारगेट रखा है। बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 17 सीट मिली थी। यहां भी यूपी की तरह यादव वोटर्स की संख्‍या ठीक है। इसलिए पार्टी ने मुख्‍यमंत्री मोहन यादव को इस विशेष वोट बैंक को बीजेपी के पाले करने की अहम जिम्‍मेदारी दी। मोहन यादव के यूपी के साथ बिहार में दौरे कराए जा रहे हैं।

कांग्रेस का तंज

कांग्रेस ने तंज कसते कहा कि बीजेपी तुष्‍टिकरण की राजनीति करती है। जनता सब समझती है और चुनाव में नतीजे बतायेंगे कि बीजेपी का कौन सा समीकरण काम किया।

बीजेपी का टारगेट 400 पार

बीजेपी हाईकमान इस बार 400 का टारगेट लेकर चल रही है। इसी टारगेट को पूरा करने के लिए उसके लिए हर एक सीट महत्‍वपूर्ण है। हर सीट पर सियासी समीकरण के साथ हर उस प्‍लान को लागू किया जा रहा है, जिससे उस सीट को आसानी से जीता जा सके। यही कारण है कि सीएम मोहन यादव के फैक्‍टर और फॉर्मूले से बीजेपी यूपी और बिहार में शत प्रतिशत यानि सभी 120 सीट जीतने की कोशिश कर रही है।