जबलपुर। शहर में राशन कार्ड बनवाने गयी महिला को तहसीलदार ने थप्पड़ जड़ दिया। यहीं नहीं अधिकारी ने महिला और उसके पति के साथ दुर्व्यवहार किया और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

महिला ने बताया कि वह अपने पति ओर दो बच्चों के साथ राशनकार्ड बनवाने के लिए पहुचीं थी, जहां करीब 3 घंटे बैठने के बाद भी काम नहीं हुआ तो वह अपनी शिकायत लेकर तहसीलदार रविन्द्र पटेल के पास पहुंचीं। जहाँ उसने बताया कि वह पिछले 4 साल से राशन कार्ड के लिए भटक रही है, यहां तक की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी हल नहीं निकला। महिला के मुताबिक जब वह यह सब बातें तहसीलदार को बता रही थी, तब इसी बात से नाराज होकर तहसीलदार ने उसे और उसके पति के साथ मारपीट कर दी। तहसीलदार के तमाचे की गूंज सीएम हाऊस तक पहुंची। सारा मामला सीएम के पास पहुँच गया।

इस मामले में तहसीलदार ने अपनी सफाई देते हुये बताया कि महिला कार्यालय में मोबाइल से वीडियो बना रही थी, बहुत बार मना करने के बाद भी वह नहीं मानी और इसी के चलते विवाद हो गया।

जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन से मामले की रिपोर्ट मांगी गयी है, और साथ ही कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।