जबलपुर। चोर-लुटेरों में पुलिस का भय लगभग खत्म हो गया है। वे दिन दहाड़े बाजारों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला कृषि उपज मंडी की सब्जी मंडी का है। जहां दो चोरों ने दिन दहाड़े एक दुकान में घुसकर चोरी को अंजाम दिया और लाखों रुपए पार कर चंपत हो गए। चोरों के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे हैं। पुलिस में पीडि़त व्यापारी ने चोरी की शिकायत दी है।
सब्जी मंडी व्यापारी राजेन्द्र गुप्ता ने बताया वे रोजाना की तरह दोपहर में करीब 12 बजे घर गए हुए थे। इस बीच उनकी दुकान खुली रही। हालांकि काउंटर में लॉक लगा हुआ था। जब वे खाना खाकर लौटे तो देखा कि उनके काउंटर का लॉक खुला है और उसमें रखे करीब सवा दो लाख रुपए गायब हैं। जानकारी लेने पर पता चला कि दो युवक दुकान में आए थे। दुकान के बाजू में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला दो युवक बाइक पर आए और बेझिझक दुकान में घुस गए। चूंकि यहां व्यापारियों के पास लोगों का पूरे दिन आना जाना लगा रहता है तो किसी ने उन्हें देखकर भी नहीं टोका। वे अंदर आए और इत्मिनान से पैसे निकाले और चलते बने। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। उनके चेहरे भी स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। चोरी की सूचना पुलिस को लिखित में शिकायत कर दी है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।