रायपुर । छत्तीसगढ़ में साल 2023 में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में एक तरफा प्रचंड जीत से सबको हैरत में डाल दिया था, मतगणना में शुरुआत से ही बढ़त बनाई जिससे सत्ताधारी दल हक्का बक्का रह गए थे, इसकी वजह भाजपा की स्ट्रांग लीडरशिप और माइक्रो प्लानिंग को मान सकते हैं। एक और चीज थी जिसने विपक्ष में खौफ फैलाया था वह थी “ऑपरेशन लोटस”

क्या है ऑपरेशन लोटस

ऑपरेशन लोटस का इस्तेमाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत दिलाने के लिए किया गया था. यह ऑपरेशन दलबदलू कानून को दरकिनार कर विधायकों से समर्थन हासिल करने के लिए अपनाया जाता है ।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान

ऑपरेशन कमल पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। जिसमें उनका कहना है कि हमारे विधायकों और नेताओं से लगातार संपर्क किया जा रहा है, उन्होंने आरोप लगाते हुआ कहा कि कांग्रेस के नेताओं को लोकसभा चुनाव में टिकट और मंत्री पद देने के लिए कहा जा रहा है। कांग्रेस कि दिग्गज नेता भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा 2024 इलेक्शन को लेकर डरी हुई है, इसलिए खुद पर भरोसे की जगह तोड़फोड़ में जुटी हुई है ।

बिहार,महाराष्ट्र, यूपी, की घटनाएं इस बात का संकेत हैं

महाराष्ट्र में दिग्गज नेता अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन को झटका लगा , साथ ही बिहार में नीतीश कुमार के वापस आने से एनडीए की ताकत और बढ़ गई है,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय भी इस तरह का दृश्य देखने को मिला था, बड़ी संख्या में हुए दलबदल के कारण पार्टीयों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा । इन्ही वजहों से विपक्ष बौखलाया हुआ लग रहा है ।

क्या छत्तीसगढ़ में भी लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा कुछ देखने को मिल सकता है। शायद इन्ही वजहों से विपक्ष बौखलाया हुआ लग रहा है ।