ग्वालियर । एमपी के ग्वालियर शहर में मुरार की रिसाला बाज़ार से मसालों में मिलावट Adulteration करने का बड़ा मामला सामने आया है। मां वैष्णो देवी मसाला एवं गेहूं पिसाई केंद्र पर फ़ूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने रेड की है जिसमें उन्हे मिलावट खोरी के सबूत मिले हैं।
मसालों में मिलावट के मिले सबूत
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट (food safety department ) ने शुक्रवार को ग्वालियर के विभिन्न प्रतिष्ठानों और आटा चक्कियों का निरीक्षण किया। मुरार की रिसाला बाज़ार में मां वैष्णो देवी मसाला एवं आटा पिसाई केंद्र पर रेड दी. इस दौरान फर्म में विभिन्न प्रकार के मसालों का पिसाई का काम चलता मिला। जांच के दौरान मसालों में मिलावट के कई सबूत अधिकारीयों के हाथ लगे, जिनमें से उन्हें मसालों में मिलाए जाने वाले हानिकारक कलर के डिब्बे और मिलाए जाने वाले रंग- बिरंगे चावल भी मौके से मिले।
हादसे की जद में इंदौर का सराफा बाजार ! छोटी सी गली में जलते हैं सैकड़ों गैस सिलेंडर
मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी
अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मसाला केंद्र से 1034 किलोग्राम मसालों को जब्त कर लिया हैं। हाई कोर्ट की सख़्ती के बाद मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। शहर में लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। दुकान को संदेह के चलते जांच रिपोर्ट आने तक सील कर दिया गया है।