भोपाल, मनोज राठौर। मध्‍यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ऑनलाइन गेमिंग पर जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने युवाओं को गलत लग लगाने का आरोप लगाया। इस हंगामे के बीच सत्‍ता पक्ष ने इस संशोधन विधेयक को पास कर लिया। देखिए ये रिपोर्ट…

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान ऑनलाइन गेमिंग के मुद्दे पर हंगामा करते हुए विपक्ष ने वॉकआउट कर लिया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के दांव पर अपना खजाना भरना चाहती है ऑनलाइन गेम खिलाना चाहती है इससे सट्टेबाजी को होगी युवाओं को गलत लत लगाना चाहती है उन्‍होंने कहा कि सरकार युवाओं को ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए प्रेरित कर रही है। हंगामे के बीच सदन में ऑनलाइन गेमिंग पर संशोधन विधेयक पास हुआ।

-बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश माल एवं सेवा कर संशोधन अध्यादेश 2024 की अधिसूचना जारी की थी।
-इसके माध्यम से आनलाइन गेमिंग को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रविधान किया गया था।
-जीएसटी परिषद ने आनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का निर्णय लिया है।
-अभी तक अधिनियम में इसको लेकर प्रविधान नहीं था।
-सरकार ने अब इसे विधानसभा में पारित कराया।

विपक्ष के ऑन लाइन गेमिंग पर हंगामे पर विधायक गोपाल भार्गव ने कहा कि ये केंद्र का फैसला है। इसलिए राज्यों ने लागू किया। उन्‍होंने विधानसभा घेराव पर कहा कि राजनीतिक दल को अधिकार है प्रदर्शन करने का। चुनाव नजदीक आ रहे हैं इसलिए कांग्रेस ऐसा कर रही है। वहीं उन्‍होंने कहा कि संकल्प पत्र के मुद्दों को पूरा किया जा रहा है वित्तीय स्थिति ठीक होने पर सभी वादों को पूरा किया जाएगा। भार्गव ने पीसीसी जीतू पटवारी के कर्ज पर दिए बयान पर गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं सुचारू रूप से चल रही है वित्तीय प्रबंध किए जा रहे हैं।

-आनलाइन गेमिंग के लिए जीएसटी में अलग से एंट्री नहीं होने की वजह से कुछ राज्यों ने इसे जुआ मानकर टैक्स लगा दिया।
– कोर्ट ने इस मामले में कहा कि आनलाइन गेमिंग को जुआ नहीं कह सकते हैं। इस तरह उस पर टैक्स भी नहीं लगाया जा सकता है
– इसलिए संशोधन करके अलग से एंट्री लाई गई है और फिर उस पर टैक्स लगाया गया है।
-जीएसटी परिषद की अनुशंसा पर केंद्र सरकार टैक्स लगा चुकी है। इसकी परिधि में दांव लगाना, कैसिनो, ध्रूतक्रीड़ा, घुड़दौड़, लाटरी, आनलाइन धनीय गेम शामिल हैं। 

 

ऑनलाइन गेमिंग के मुद्दे पर हुए हंगामे पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्‍ल ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाती है उसके पास कोई काम बचा नहीं है। ऑनलाइन गेमिंग पर संशोधन विधायक पारित होने के बाद अब कांग्रेस सदन के बाद सड़क पर हंगामा करेगी। इसे चुनावी मुद्दा भी बताया जायेगा। लेकिन बीजेपी इसे लीगल तौर पर सही करार दे रही है।