इंदौर। विदेश में या विदेश में काम कर रहे युवक से बेटी की शादी करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अक्सर ऐसी शादियों में धोखाधड़ी के केस सामने आ जाते हैं। इंदौर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने जर्मनी में रह रहे अपने पति पर केस दर्ज करवाया है।

दरअसल, महिला का पति रंजीत डोकल जर्मनी में डाॅक्टर है। वह भी अपने पति के साथ ही रहती थी। महिला ने विजयनगर थाने में लिखाई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसका उसे मानसिक व शारीरिक रुप से परेशान करता है। वह कहता है कि तुम मेरी प्रॉपर्टी हो मैं तुम्हारा जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर सकता हूं। उसने दहेज में एक करोड़ रुपए मांगे हैं। जब उसने मना किया तो पति बोला जर्मनी में देह व्यापार है लीग है। तुम देह व्यापार करके मुझे पैसा लाकर दो।

एफआईआर दर्ज

विजय नगर थाने में पत्नी की शिकायत पर रंजीत डोकल के खिलाफ शारीरिक रूप से प्रताड़ित, मारपीट, गाली गलौज धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।