ग्वालियर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने गुरुवार को भोपाल और ग्वालियर में 8 जगहों पर रेड मारी है। भोपाल में इंद्रपुरी स्थित नवोदय हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल के ठिकानों सहित चार स्थानों और ग्वालियर में पूर्व सीनियर सब रजिस्ट्रार केके अरोरा के ठिकानों पर की गई है। (Bhopal cash scandal)

बासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं अरोरा

केके अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा के करीबी बताए जा रहे हैं। ईडी की टीम गुरुवार तड़के उनके सभी ठिकानों पर पहुंच गई थी। अधिकारी वहां मिले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। अरोरा विनय हासवानी के बिजनेस पार्टनर हैं। हासवानी के भोपाल स्थित फॉर्महाउस पर ही 54 किलो सोना और 11 करोड़ कैश से लदी कार मिली थी। हासवानी सौरभ के रिश्तेदार हैं। (Bhopal cash scandal)

Bhopal Cash Scandal : सौरभ शर्मा ने मां और पत्नी के अलावा रिश्तेदारों के नाम पर भी खरीदी थी जमीन, दान के जरिए की हेराफेरी!

शहर से बाहर हैं अरोरा दंपति

जानकारी के मुताबिक केके अरोरा और उनकी घर से बाहर बेंगलुरु में हैं। उनके घर में रहने वाले दो किरायेदारों से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। रेड के दौरान ईडी ने दोनों किरायेदारों को मकान में लॉक कर दिया था। यहां तक कि उनके बच्चों को भी स्कूल नहीं जाने दिया।

भोपाल में डॉ. अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी

ईडी की टीम गुरुवार की सुबह भोपाल में डॉ. श्याम अग्रवाल के इंद्रपुरी बी सेक्टर स्थित आवास पर पहुंची। इंद्रपुरी में ही नवोदय कैंसर हॉस्पिटल और एमपी नगर स्थित उनके दूसरे अस्पताल में टीम जांच कर रही है। जांच के दौरान ईडी को इन दोनों ही जगहों से भारी मात्रा में निवेश से जुड़े दस्तावेज और कैश मिलने की खबर सामने आई है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

सौरभ शर्मा के ठिकानों पर रेड में क्या मिला?

पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर 9 दिन में ईडी, लोकायुक्त और आयकर विभाग ने रेड मारी थी। इस दौरान उसके पास से 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली। इनमें मेंडोरी के जंगल में 54 किलो सोने से लदी कार और 11 करोड़ कैश रुपये भी शामिल हैं।