भोपाल। पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा की नियुक्ति पर एमपी की सियासत गरमाती जा रही है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति में तत्कालीन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने नोटशीट लिखी थी। कटारे ने तत्कालीन गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह की लिखी नोटशीट भी जारी की। (Bhupendra Singh)

कटारे के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए भूपेंद्र ने कहा कि वे मैनेज होकर पत्रकारवार्ता करते हैं उसके कई उदाहरण भी है। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे परिवहन मंत्री रहते सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पदस्थ नहीं रहा। यदि कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे उसका आदेश व तारीख बताएं। अगर वो (हेमंत कटारे) ये साबित कर दें तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा और यदि ऐसा नहीं कर पाए तो मैं उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर करुंगा। (Bhupendra Singh)

रील्स के नशे ने ले ली जान.. वीडियो बनाने के दौरान बेकाबू होकर नहर में गिरी कार, दो की दर्दनाक मौत

जांच में सच सामने आएगा

पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि ऐसी कौन सी नोटशीट है जिसमें मैनें सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए अनुशंसा, सिफारिश या अनुमोदन किया हो। यह तो बहुत दूर की बात है, मैंने विचार करने के लिए भी लिखा हो तो वो नोटशीट बताएं। उन्होंने कहा कि क्या पत्रकारवार्ता करके हेमंत कटारे, सौरभ शर्मा व किसको को बचाना चाहते हैं। जब जांच एजेंसियां जांच कर रहीं हैं, तब पत्रकारवार्ता का क्या औचित्य है। जांच में सब सामने आएगा।

मैनेज होकर पत्रकारवार्ता करते हैं कटारे

खुरई विधायक ने बताया कि हेमंत कटारे मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं, यह कई बार साबित हो चुका है। विधानसभा में पहले जो आरोप लगाते हैं बाद में उसी के समर्थन में पत्र लिखते हैं। भूपेंद्र सिंह ने उदाहरण देकर बताया कि हेमंत कटारे ने सुधीर शर्मा पर आरोप लगाया बाद में खंडन किया। उन्होंने विपक्ष में रहकर सरकार के खिलाफ जो भी विषय उठाए उनमें बाद में उन्होंने क्या-क्या किया, कैसे मैनेज हुए यह हेमंत कटारे बताएं।