शहडोल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहडोल में 7वीं रीजनल इंडस्टी कॉन्क्लेव का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य हॉल में हो रही कॉन्क्लेव में एमपी, यूपी और महाराष्ट्र के 40 उद्योगपति शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में जल्द ही 102 नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी। सीएम ने औद्योगपतियों को 401 एकड़ भूमि के आवंटन पत्र प्रदान किए। (Shahdol Regional Industry Conclave)

कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए सीएम ने बताया कि इन 102 औद्योगिक इकाइयों में 3,560 करोड़ रुपए के निवेश होने का अनुमान है। इनसे करीब 9 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। बता दें कि कॉनक्लेव के लिए 5 हजार निवेशकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। टोरेन्ट पावर लिमिटेड, शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स लिमिटेड, रामा सीमेंट इंडस्ट्रीज, बजरंग पावर लिमिटेड, जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, एसएम परिमल प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड और रिलायंस इंडस्ट्री, ओरिएंट पेपर मिल, एसीसी सीमेंट लिमिटेड, आरके ग्रुप रायपुर, महावीर कोल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के भी प्रतिनिधि कॉन्क्लेव में शामिल हुए हैं। (Shahdol Regional Industry Conclave)

MP News : राहुल गांधी के बयान पर मचा सियासी घमासान, सीएम मोहन यादव ने किया पटलवार, बोले – ‘उन्होंने देश विरोधी..’

इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश को आगे बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रत्येक स्तर पर गतिविधियां जारी हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने के लक्ष्य पर संकल्पित भाव के साथ कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में आरंभ की गई शहडोल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में क्षेत्रीय अगली कड़ी के रूप में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार पर उद्योग समूह और निवेशकों के साथ संवाद होगा। शहडोल संभाग के तीनों जिलों शहडोल, अनूपपुर और उमरिया के लिए प्राप्त हुए नए निवेश के प्रस्ताव उत्साहवर्धक हैं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में पर्यटन, स्वास्थ्य, खनन, भारी उद्योग, लघु एवं मध्यम उद्योग सहित सभी सेक्टर में निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं। पिछली इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में जो एमओयू हुए थे उन पर सभी आवश्यक कार्यवाही कर ली गई है। यह सुखद है कि इस आरआईसी में उन उद्योगों के अंतर्गत उद्योगों के भूमि-पूजन और लोकार्पण भी आज किये जा रहे है। इससे प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के साथ ही युवाओं को रोजगार के भी पर्याप्त अवसर प्राप्त होंगे।