भोपाल। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान शुरु हो गया है। उन्होंने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्धाटन के मौके पर कहा था कि कांग्रेस की लड़ाई केवल बीजेपी और आरएसएस से नहीं बल्कि इंडियन स्टेट (भारत सरकार) से भी है। (CM Dr. Mohan Yadav)

उनके इस बयान को लेकर अब दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक की सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेता उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार किया है। (CM Dr. Mohan Yadav)

क्या बोले सीएम?

राहुल गांधी के बयान पर पटलवार करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘कांग्रेस जब देखो तब देशविरोधी तरीके से अपनी एक अलग पहचान बनाती है और राहुल गांधी इसके सिरमौर हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अतीत में उनके नेताओं ने आतंकवादियों के लिए जिस सम्मानजनक ढंग से बयान दिए और देशविरोधी ताकतों के साथ खड़े होकर अपनी देशविरोधी मानसिकता का परिचय दिया, वह राहुल गांधी भूल गए हैं। वे भारतीय लोकतंत्र के दूसरे सबसे बड़े पद पर बैठे हैं।’

Maha Kumbh 2025 : मॉडल हर्षा रिछारिया को शाही रथ पर बिठाए जाने पर भड़का विवाद, शंकराचार्य समेत अन्य साध-संतों ने उठाए सवाल

माफी मांगे राहुल

मोहन यादव ने कहा कि राहुल को अपने बयान पर खेद जताना चाहिए और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। उन्हें अपने बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए और इसे वापस लेना चाहिए। मैं मानता हूं कि लोकतंत्र में नीतियों पर बोला जाए, लेकिन देशविरोधी मानसिकता को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। मुझे विश्वास है कि राहुल गांधी को यह बात समझ आएगी और वे माफी मांगेंगे।’

क्या था राहुल गांधी का बयान?

कांग्रेस के नए कार्यालय के उद्धाटन के अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आरएसएस और बीजेपी पर देश के सभी संस्थानों पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह मत सोचो कि हम निष्पक्ष लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें कोई निष्पक्षता नहीं है। यदि आप मानते हैं कि हम बीजेपी या आरएसएस नामक राजनीतिक संगठन से लड़ रहे हैं तो आप समझ नहीं पाएंगे कि क्या हो रहा है। भाजपा और आरएसएस ने हमारे देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है। अब हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य से ही लड़ रहे हैं।”