बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अंबेली में शहीद हुए आठ जवानों की मौत का बदला लेने के लिए जवानों ने नक्सलियों के इलाके में उतर चुके हैं। एक के बाद सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज यानी रविवार को बीजापुर में पुलिस के जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से तीन शवों के साथ ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। (Police-Naxalite encounter)

इलाके में सर्चिंग जारी

सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। घटना मद्देड़ इलाके के बन्देपारा क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादियों को रविवार सुबह से जवानों ने घेर रखा था। (Police-Naxalite encounter)

इनमें से कुछ डिविजनल कमेटी मेंबर कैडर के बताए जा रहे हैं। इस कैडर के नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ में 8 लाख रुपये का इनाम है।

पुलिस को मिली थी सूचना

बताया जा रहा है कि पुलिस को नेशनल पार्क एरिया के जंगलों में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद जिले से डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल के संयुक्त पार्टी को माओवादियों के कोर इलाके में ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। जैसे ही फोर्स मौके पर पहुंची नक्सलियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

Sukma Naxalite Encounter : मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की हुई पहचान, लाखों का इनाम था घोषित

इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। खबर के मुताबिक अभी भी मुठभेड़ जारी है। फोर्स ने माओवादियों को घेर रखा है। मरने वाले नक्सलियों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। फिलहाल नेटवर्क न होने के चलते जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बता दें कि इससे पहले 9 जनवरी को सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए थे।