सुकमा। सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए थे। मारे गए तीनों नक्सलियों की पहचान हो गई है। इनके नाम कोरसा महेश, माडवी नवीन और अवलम भीमा थे। इनमें कोरसा महेश पीपीसीएम, माडवी नवीन डिप्टी कमांडर और अवलम भीमा एसीएम रैंक के थे। (Sukma Naxalite Encounter)

18 लाख का इनाम था घोषित

मारे गए सभी नक्सलियों पर 18 लाख का इनाम घोषित था। इनमें प्लाटून नं. 30 डिप्टी कमांडर पीपीसीएम कोरसा महेश पर 8 लाख का इनाम था। वहीं, एसीएम माड़वी नवीन और एसीएम अवलम भीमा के ऊपर 5-5 लाख का इनाम घोषित था। (Sukma Naxalite Encounter)

सुरक्षाबलों का मिशन बदला : सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़ जारी, 3 माओवादियों के मारे जाने की खबर

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

वहीं, मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। बता दें कि गुरुवार को सुकमा और बीजापुर जिले के बॉर्डर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। सुकमा SP किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि पुलिस को इस इलाके में नक्सलियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर 8 जनवरी को सुकमा से DRG, कोबरा और CRPF के जवानों को सर्च ऑपरेशन पर रवाना किया गया था।

गुरुवार की सुबह जब जवान मौके पर पहुंचे तो माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद फोर्स ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलाबारी की। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। पुलिस के मुताबिक जवानों के लौटने पर सही जानकारी मिल पाएगी।

बीजापुर में शहीद हुए थे 8 जवान

इससे पहले सोमवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों के वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। इस हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए थे। साथ ही वाहन चला रहा ड्राइवर भी मारा गया था। IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने इस बारे में बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी। सोमवार दोपहर करीब सवा 2 बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया।

यह धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और जवानों को ले जा रहा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।