उमरिया । नए साल के शुरुआती दिनों उमरिया जिले के इंदवार थाना के मझौली ग्राम में एक मासूम के साथ बर्बरता ने सबको हिला कर रख दिया । मासूम  के हत्या मामले में पुलिस ने हफ्ते भर बाद आरोपी हत्यारे की गिरफ्तारी की।  इस मामले में प्रेस वार्ता (Press Conference ) कर एडीजीपी डीसी सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि जादू टोना के शक पर मासूम की हत्या की गई थी ।

जानें पूरा मामला

दरअसल 2 जनवरी को 5 वर्षीय मासूम प्रकाश सिंह गोड़ का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में ग्राम मझौली के सामुदायिक भवन में मिला था। मासूम के पेट और सर पर गम्भीर चोट के निशान थे । पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए, हत्या के एंगल से जांच शुरु कर दी । पुलिस ने सारे तथ्यों को जोडते हुए जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, वो मृत मासूम का पड़ोसी दलबीर सिंह निकला ।

किन वजहों से की हत्या

पुलिस की जानकारी के अनुसार मासूम आरोपी के खेत से निकला था, जिससे आरोपी नाराज़ हुआ और विवाद किया, बाद में साड़ी के छोटे से कपड़े से गला घोंटकर मासूम को मार दिया। आरोपी के दो पुत्रों की पहले मौत हो चुकी है, हाल के समय में उसके पिता की भी मृत्यु हुई, तीनों की मौत के पीछे आरोपी को शंका थी कि मृतक मासूम की दादी जादू-टोना आदि कर परिवार जनों को मार रही है । जिस वजह से आरोपी को परिवार से पहले ही खुन्नस रही है,घटना दिनांक के दिन मासूम से हुए छोटे से विवाद में इन्ही कारणों से उसे मौत की नींद सुला दिया।इस मामले में गिरफ्तार आरोपी दलबीर सिंह को सोमवार को सम्मानीय न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड ली गई है।

लापरवाही पर प्रभारी सस्पेंड

मामले की जांच में लापरवाही के कारण थाना प्रभारी इंदवार श्री पटले को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किया है। इस मामले में घटना के बाद क्राइम सीन का निरीक्षण कर डॉग स्कॉड दल की भी मदद ली गई थी। घटना के बाद एडीजीपी डीसी सागर भी मौके पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी और जल्द ही आरोपी के गिरफ्तार करने की बात कही थी।

इस अंधी हत्या मामले में एडीजीपी डीसी सागर ने खुलासा करने एवं अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी पर 30 हजार के इनाम की भी घोषणा की थी। इसके बाद हफ्ते भर बाद हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है ।