रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद के खात्मे का ऐलान किया है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक नक्सिलयों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में साल 2025 के पहले दिन बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। राज्य के नक्सलवाद प्रभावित जिले बीजापुर में जवानों ने नक्सलियों की लगाई आईईडी को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया है। यह पूरा मामला जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर और तर्रेम के बंदलएलका नाला के पास का है। (Anti Naxal Operation)
मिलीं 8 आईईडी
दरअसल, बुधवार को जवानों की टीम जिले के बासागुड़ा थाना और तर्रेम थाना इलाके की तरफ निकली थी। यहां नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से आईईडी का जाल बिछा रखा था। उनके इस नापाक प्लान को जवानों ने फेल कर दिया। नए साल की सुबह सीआरपीएफ 168 बटालियन और थाना बासागुड़ा की टीम डयूटी पर निकली थी। तभी तिमापुर दुर्गा मंदिर गोठान के पास पगडण्डी मार्ग पर जवानों को एक आईईडी मिली। जिसके बाद जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए इलाके की सर्चिंग की तो एक के बाद एक 8 IED बरामद हुई। इसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। (Anti Naxal Operation)
Jashpur News : मातम में बदलीं नए साल की खुशियां, खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
तर्रेम इलाके में भी मिलीं IED
थाना तर्रेम क्षेत्र में आज बुधवार को ही कोबरा 205 वाहिनी की टीम ने कोण्डापल्ली और छुटवाई के बीच बंदलएलका नाला की ओर ड्यूटी पर निकली थी। इस जगह भी नक्सिलयों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी को छिपाकर रखा था। जवानों ने यहां से 03-03 किलोग्राम के 02 प्रेशर IED बरामद कर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। कोबरा 205 की बीडीएस टीम ने IED को मौके पर सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।