जशपुर। जिस वक्त पूरा देश नए साल का जश्न मना रहा था, उस समय छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बुरी तरह घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक चारों बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए। घटना तपकरा थाना इलाके की है। (Jashpur Road Accident)

हादसे में मरने वालों की पहचान एलेन्स तिर्की (18) निवासी खरीबहार, दीपसन टोप्पो (18) निवासी बांसाझाल, रोहित चौहान (17) के रूप में हुई है। वहीं, घायल का नाम आदित्य बड़ा (18) निवासी बासाझाल है। वह अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। (Jashpur Road Accident)

नए साल का जश्न मनाने गए थे चारों

जानकारी के मुताबिक, चारों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर तपकरा की तरफ नए साल का जश्न मनाने गए थे। देर रात वह लवाकेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुनकुरी लवाकेरा स्टेट हाईवे पर समडमा गांव के पास सड़क पर खराब ट्रक खड़ा था। उनकी बाइक ट्रक के पीछे टकरा गई।

New Year 2025 : साल के पहले दिन भगवान की शरण में पहुंचे भक्त, महाकालेश्वर से लेकर मैहर तक उमड़ी भारी भीड़

घायल आईसीयू में भर्ती

तपकरा थाना प्रभारी ठाकुर खोमराज सिंह ने हादसे के बारे में जानकारीदी। उन्होंने बताया हादसा करीब साढ़े 11 बजे के आसपास हुआ है। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां आईसीयू में भर्ती है। बुधवार को शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

कोरबा में एसईसीएल कर्मचारी की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा में भी नए साल के मौके पर भीषण हादसा हुआ। यहां मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंबे से टकरा गई, जिसमें एक एसईसीएल कर्मचारी की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार नशे की हालत में चलाई जा रही थी। घटना मानिकपुर चौकी इलाके की है।